यह लेख हमारे संपादक द्वारा पत्रकार द्वारा, प्रदान की गई जानकारी के आधार पर पढ़ा और संपादित किया जाता है। हालांकि हमने लेख को सत्यापित करने की पूरी कोशिश की। लेकिन हम किसी गलत सूचना, अधूरी जानकारी, टाइपिंग गलतियों, तकनीकी त्रुटियों आदि के लिए उत्तरदायी नहीं हैं।

प्रतापगढ । 2 अवैध देशी कट्टे मय 3 जिन्दा कारतुस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
/images/pratapgarh-criminal-arrested-with2illegaldesikatas-3livebullet_0.jpg)
प्रतापगढ । महानिरीक्षक बिनिता ठाकुर पुलिस उदयपुर रेंज द्वारा चलाये जा रहे अवैध आग्नेयास्त्र एवं लोकल स्पेशल एक्ट अभियान के तहत 15 सितम्बर को नरेन्द्रसिंह भाटी थानाधिकारी हथुनिया मय टीम द्वारा हथुनिया थाना सर्कल के प्रतापगढ मन्दसौर रोड नानणा फन्टा पर शाम को करीब 9:50 बजे एक व्यक्ति पुलिस की सरकारी बोलेरो को देखकर अचानक नानणा गॉव की तरफ भागने लगा, जिसको घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछने पर नाम फारुक शेख उर्फ बबलू (उम्र 23 साल, निवासी जोशी नगर थाना हथुनिया ) का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पेन्ट के उपर बंधे हुए बेल्ट में दो देशी कट्टे एवं पेन्ट की जेब में तीन जिन्दा कारतूस जिसमें दो 12 बोर व एक 7.65 एमएम कारतुस मिला।
जिनको मौके पर नियामानुसार जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उक्त देशी कट्टे व जिन्दा कारतूसों की खरीद फरोख्त के बारे में अनुसंधान हेतु न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान जारी कर दिया।
COVID-19 (राजस्थान) ➜ LAST UPDATED ON THU JAN 28 2021, 5:00:00 AM
|
||
---|---|---|
कुल मामले 317104 |
स्वस्थ हुए 311679 |
कुल मृत्यु 2761 |