यह लेख हमारे संपादक द्वारा पत्रकार द्वारा, प्रदान की गई जानकारी के आधार पर पढ़ा और संपादित किया जाता है। हालांकि हमने लेख को सत्यापित करने की पूरी कोशिश की। लेकिन हम किसी गलत सूचना, अधूरी जानकारी, टाइपिंग गलतियों, तकनीकी त्रुटियों आदि के लिए उत्तरदायी नहीं हैं।
छोटीसादड़ी । भाजपा समर्थित सरपंचो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
/images/bjp-backed-sarpancho-submitted-memorandum-collector_0.jpg)
छोटीसादड़ी । पंचायत समिति के भाजपा समर्थित सरपंचो ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नरेगा में फर्जी हाजरी ओर ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा मनमर्जी से काम करने के मामले से अवगत कराया। मिली जानकारी के अनुसार जिले की छोटीसादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के भाजपा समर्थित सरपँच सोमवार को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपने साथ हो रहे राजनीतिक भेदभाव से अवगत कराते हुए जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि राजनेतिक भेदभाव के चलते पंचायत समिति से नये कार्यो की कोई स्वीकृति जारी नही की जा रही है। वहीं, नरेगा के कार्यो में फर्जी मस्ट्रोल भरे जा रहे है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि राजनेतिक दबाव के चलते ग्राम विकास अधिकारी सरपंचो के अधिकारों का हनन कर रहे है। ज्ञापन में खाद्य सुरक्षा की साइड पुनः चालू किये जाने की भी मांग की गई।
इस अवसर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, प्रतापगढ़ पंचायत समिति प्रधान रमेश कुमार मीणा, जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा, पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, पूर्व सभापति कमलेश डोसी, सहित छोटीसादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के सभी भाजपा समर्थित सरपंच मौजूद थे।
COVID-19 (राजस्थान) ➜ LAST UPDATED ON WED MAR 03 2021, 4:00:00 PM
|
||
---|---|---|
कुल मामले 320557 |
स्वस्थ हुए 316430 |
कुल मृत्यु 2787 |
111 तालियाँ
QUIZ
-:-:- शेष |₹100
❯
हमसे जुड़े और सभी खबर पाए ...
WhatsApp
Telegram