प्रतापगढ़ । पाच लाख रुपए की अवैध ब्राउन शुगर परिवहन करते हुए किया एक युवक गिरफ्तार
प्रतापगढ़ । जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में जिले भर में चलाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए अभियान के दौरान मोटरसाइकिल से एक अभियुक्त को ब्राउन शुगर परिवहन करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। शहर कोतवाल मदन लाल खटीक ने बताया कि रोकडिया हनुमान जी चौराहे से पानडिया जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की जा रही थी।
इस दौरान मोटरसाइकिल चालक युवक पुलिस जाब्ता देखकर मोटरसाइकिल वापस घुमाने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस जाप्ता ने दौड़ कर डेरा डालकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम समीर उर्फ मड़ा पिता शेरगुल उर्फ कालू खा निवासी कनोरा थाना रठाजना बताया।
तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, अभीयुक्त समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल खटीक ने बताया कि ब्राउन शुगर के अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत 5 लाख रूपये है, अग्रिम अनुसंधान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हथुनिया थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह भाटी को सौंपा गया।