सलूम्बर । महिला से अश्लील बातें करने वाले शिक्षक को निलंबित करने हेतु उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सलूम्बर । सलूम्बर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत अध्यापक को निलंबित करने हेतु स्वामी विवेकानंद टीम द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। टीम ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र के सराड़ी हल्का के राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार जोशी के ऑडियो न्यूज़ चैनल व सोशल मीडिया पर वायरल हुए है, जिसमे वह महिला से अश्लील बातें करते हुए पाए गए है।
यहाँ तक की वह विद्यालय जैसे शिक्षा के पवित्र मंदिर में महिलाओं को बुलाने में भी नही हिचकिचा रहे है। शिक्षक ने कुछ दिनों पहले अपने उच्च अधिकारियों की कृपा से नियम विरुद्ध अपनी प्रतिनियुक्ति सेमारी के कुण्ड़ाल में करवा दी। इस घटना को लेकर स्वामी विवेकानंद टीम ने तुरंत प्रभाव से विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा करते हुए निलंबन की कार्यवाही करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपते समय हाडारानी महाविद्यालय के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष करण जोशी, दीपक कलाल, ओमप्रकाश डाँगी, विकास मेहता, कैलाश सुथार, दीपेंद्र सिंह, मयंक जाट, यशवंत मेहता आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट - देवानंद दमामी