दुर्गा विसर्जन में हुए कई हादसे, 7 की मौत 3 की तलाश जारी
![]() |
photo only for representation purpose only |
राजस्थान में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के वक्त हुए कई हादसों में करीब 10 से 15 युवक नदियों में बह गए। जिनमे से 7 की मौत हो गयी और 3 लोगो की तलाश अभी भी जारी। राजस्थान की अलग-अलग जगह ऐसे 4 से 5 हादसे हो गए है। राजाखेड़ा के महदपुरा गांव में भुरघाट पर माता की मूर्ति विसर्जित करते समय 6 युवक डूब, जिनमे से 4 की मौत हो गयी और 2 की तलाश जारी है। वही राजाखेड़ा के गढ़ी जाफ़र घाट पर दूसरी घटना हुई, जिसमे मूर्ति विसर्जन के समय पैर फिसलने से युवक डूब गया। युवक की तलाश जारी है। तीसरी घटना सैपऊ की पारवती नदी में हुई। नदी में विसर्जन के लिए गए 6 युवक डूब गए, जिनमे से 1 की मौत हो गयी 5 की जान खतरे से बाहर है। बसई नवाब के सखवारा घाट पर 2 युवको की डूबने से मौत हो गयी।