लसाडिया में एबीवीपी का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग सम्पन्न
लसाडिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई लसाडिया में एक दिवसीय अभ्यास वर्ग कृष्णा कुंज होटल में किया गया जिसका निर्देशन जिला संयोजक उमेश कलासुआ व अंकुश गर्ग ने किया।
महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पुरण सिंह मीणा ने बताया कि अभ्यास वर्ग में लसाडिया ईकाई की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें नगर मंत्री मुकेश मीणा, नगर संह मंत्री मनीष चौधरी, उदयलाल मीणा, नगर छात्रा प्रमुख भुरी कुमारी, मिडिया संयोजक हितेश चौधरी, नगर कार्यकारिणी सदस्य कैलाश मीणा, महाविद्यालय कार्यकारिणी कॉलेज ईकाई अध्यक्ष पप्पु लाल मीणा, कॉलेज ईकाई छात्रा प्रमुख कृष्णा कुमारी मीणा को दायित्व दिया गया। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष पुरण सिंह मीणा, उपाध्यक्ष हितेश चौधरी, महासचिव मंजु कुमारी मीणा, संयुक्त सचिव लक्ष्मी मीणा, पुष्कर लाल मीणा व शम्भु मेघवाल आदि मौजूद थें।
रिपोर्ट - भैरूलाल आमेटा